आज का सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न ?

gufa
सबसे बड़ी गुफा ‘मिआओ रूम चेम्बर’ की खोज

बहुविकल्पीय प्रश्न |

भारत कई गुफाओं का घर है, जिनमें से कुछ हजारों साल पुराने हैं।

नीचे भारत की गुफाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) दिए गए हैं। जहाँ आपको भारत की गुफाओं से संबंधित जीके के सभी प्रश्नो के पढ़कर, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक सही उत्तर पर क्लिक करना होगा।

यदि आपका उत्तर सही होता है तो, आपको ✅ का चिन्न प्रदर्शित होगा, लेकिन आपका उत्तर गलत है तो ❌ का चिन्न प्रदर्शित होगा, जिससे आप अपने दिए गए उत्तर की सही पहचान कर सकेंगे।

किस देश के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अक्टूबर माह में दुनिया की सबसे बड़ी गुफा ‘मिआओ रूम चेम्बर’ की खोज की गई?