बीजापुर जिले में संचालित विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

bijapur
बीजापुर जिले में संचालित विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

बीजापुर, नवीन कुमार लाटकर | सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में जिले के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बीजापुर जिले में हर घर नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, एनीमिया मुक्त बीजापुर के लिए गर्भवती महिलाओं और किशोरी युवतियों में जागरुकता लाने की बात कही।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद पुरुस्कार राशि दी जा रही है, जिले मे शेष बचे विजेता खिलाड़ियों का बैंक खाता और आधार लेकर आने का निर्देश दिए गए है, जिससे खिलाड़ियों को पैसा मिल सके। गौठान निरीक्षण अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गौठान में नियमित गोबर खरीदी , वर्मी खाद का उत्पादन, विक्रय , मल्टी एक्टीविटी जैसे मछली, मुर्गी, बकरी पालन की जांच करे साथ ही गौठानों में पानी व चारे की व्यवस्था रखने का निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, सहित सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

Advertisement