शूटर दादी चंद्रो की कोरोना ने ली जान

शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज यानि शुक्रवार को मेरठ के एक अस्पताल में दुखद निधन हो गया. 89 वर्षीय चंद्रो तोमर का पिछले कई दिनों से मेरठ के आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी थी. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलते ही लोग सदमे में आ गए. सोशल मीडिया पर #ShooterDadi टॉप ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ना सिर्फ इस दुखद खबर को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here