
धर्मशाला | आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद दिल्ली की टीम दूसरी टीमों का खेल खराब कर रही है। इस सीजन के 64वें मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 82 रन राइली रूसो ने बनाए। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी 54 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 46 और फिलिप सॉल्ट ने 26 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम करन ने दो विकेट लिए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 94 रन लियम लिविंगस्टोन ने बनाए। वहीं, अथर्व ताइदे ने 55 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए नोर्त्जे और ईशांत ने दो-दो विकेट लिए।
पंजाब की हार के साथ ही मुंबई और आरसीबी के लिए प्लेऑफ की रेस आसान हो गई है। अब इन दोनों टीमों को अपने बाकी मुकाबले जीतने हैं और इनमें से किसी एक टीम का प्लेऑफ खेलना तय हो जाएगा। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब तीन स्थान के लिए चेन्नई, लखनऊ, मुंबई और आरसीबी का दावा सबसे मजबूत है। राजस्थान, कोलकाता और पंजाब भी प्लेऑफ की रेस में हैं, लेकिन ये टीमें किस्मत के भरोसे ही अंतिम चार में जगह बना पाएंगी।