
बंगलुरू | छत्तीसगढ़ की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी का बड़ा कारनामा भारत को दिलाया गोल्ड मैडल । बंगलुरू (कर्नाटक) में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर छोटी मेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर 14 मीटर चक्र फेक कर जीता गोल्ड ।
इसके पूर्व भी कबीरधाम जिले के दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा ने सुखनंदन निषाद के साथ पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा पुणे में दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है ।
दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा ने इंडियन ओपन एथलेटिक्स बेंगलुरु में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड व रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था ।
CM भूपेश बघेल ने बधाई दी है। 16 देशों के खिलाड़ियों को धूल चटा दी। मुख्यमंत्री ने बिटिया छोटी मेहरा को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। बिटिया ने 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।