Box Office Collection : ईद ने भरी सलमान की झोली, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 112.80 करोड़ रुपये की कमाई

kbkj
Box Office Collection: Eid filled Salman's bag, 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' earned Rs 112.80 crore

नयी दिल्ली, (वार्ता) Box Office Collection :  बॉलीवुड स्टार सलमान खान अभिनीत ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन दिनों में देश और विदेश में 112.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह फिल्म पावर-पैक एक्शन के साथ दर्शकों का संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन करने के बाद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पहले दिन ही 15.81 करोड़ रुपये , दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेश में भी यह फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। पिछले तीन दिनों में यह फिल्म 112.80 करोड़ रुपये की कमाई का चुकी है।

Also Read : Cinema Indian : वर्ष 2022 बॉलीवुड पर भारी….. दक्षिण भारतीय फिल्में रहीं सफल….

‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर प्रशंसकों के बीच दीवानगी है। सलमान के स्टारडम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग आयु वर्ग के दर्शक भारी संख्या में सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने आ रहे हैं। ईद की छुट्टियों का सलमान की इस फैमिली- एक्शन फिल्म को शानदार फायदा पहुंचा है। ईद के दिन फिल्म के कई शोज हाउसफुल दिखे। खासकर फिल्म का कलेक्शन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में बेहतर देखने को मिल रहा है। मल्टीप्लेक्स की जगह सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म : किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने भी अभिनय किया हैं।