मुंबई, | KKR vs MI,IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। वानखेड़े स्टेडियम में खास पहल के तहत यह टीम अपनी महिला टीम की जर्सी पहनकर उतरी थी और कोलकाता के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकेटेश अय्यर के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला
खराब फॉर्म से गुज़र रहे ईशान किशन (25 गेंद, 58 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद, 43 रन) की आतिशी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से मात दी।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (51 गेंद, 104 रन) के विस्फोटक शतक की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाये, हालांकि अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनका यह सैकड़ा काम न आया और मुंबई ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज किशन ने 25 गेंद पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाये, जबकि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन की पारी खेली।
मुंबई इस समय अंक तालिका में दो जीत और दो हार के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ पांचवें पायदान पर है।