Ed की बड़ी कारवाई छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति , एक विधायक, आईएएस अधिकारी,  जमीन दलाल के घर छापा

ed
CG liquor scam : ईडी ने बड़े शराब कारोबारी पप्पू ( त्रिलोक सिंह ) ढिल्लन को किया गिरफ्तार

रायपुर। Ed प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की टीम ने छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक बार दबिश दी है। Ed ने इस बार राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम के पहुंचने की अपुष्ट जानकारी मिली है।

सूत्रों के अनुसार  राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति , एक विधायक, आईएएस अधिकारी,  जमीन दलाल और एक सीए घर में छापा मारने की जानकारी सामने आ रही है। इनके अलग अलग ठिकानों पर ED की टीम दस्तावेज खंगालने का काम कर रही है।