उषा मंगेशकर ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की

usha
उषा मंगेशकर ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की

मुंबई  | अनुभवी पार्श्व गायिका उषा मंगेशकर ने राजभवन मुंबई में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। उषा मंगेशकर ने राज्यपाल को एक कॉफी टेबल बुक ‘स्ट्रोक्स ऑफ हार्मनी’ भेंट की जिसमें उनकी पेंटिंग और मंगेशकर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की गई कलाकृति शामिल थी। आदिनाथ मंगेशकर और कृष्णा मंगेशकर भी मौजूद थे।