कब पूरी होगी….हरेठी ऑफिसर कॉलोनी वासियों की फरियाद….कॉलोनी के आसपास है समस्या का अंबार

सक्ती/ मनोज यादव
अक्सर लोगों की फरियाद सुनने वाला ही अगर फरियादी बन जाए तो इसे आप क्या कहेंगे, कुछ ऐसा ही हो रहा है हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे विकासखंड स्तर के अधिकारियों के साथ। ज्ञात हो कि भाजपा के शासनकाल में  हरेठी ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण हुआ था उस समय स्थल चयन को लेकर जल्दबाजी की गई थी जिसका खामियाजा लंबे समय तक हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे अधिकारी कर्मचारी भुगत रहे हैं। अपनी समस्या के हल के लिए यह अधिकारी कर्मचारी अपने से उच्च अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासन नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते भी नजर आते रहे हैं।
सरकार बदल गई लेकिन नहीं बनी सड़क
भाजपा के शासनकाल में जब हरेठी ग्राम पंचायत में ऑफिसर कॉलोनी के निर्माण का फैसला लिया गया तब यह किसी ने नहीं सोचा कि सबसे बड़ी समस्या पहुंच मार्ग को लेकर होगी वही आनन-फानन में स्थल चयन कर हरेठी ग्रामपंचायत में ऑफिसर कॉलोनी का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन कॉलोनी तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई ज्ञात हो कि सबसे पहले बस स्टैंड के पीछे सड़क निर्माण की बातें पूर्व विधायक के द्वारा कही गई थी एवं नाले में पुल का निर्माण करने की बातें भी सामने आई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद भी आज तक वह सड़क नहीं बन पाई और वर्तमान समय में ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों को हरेठी ग्राम पंचायत के सकरी गली से गुजर कर लंबी दूरी तय कर कॉलोनी पहुंचते है
कॉलोनी से लगे गंदे मलबे के ढेर से हो रही है परेशानी
सक्ती नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 18 तक सभी वार्डों से निकले हुए कचड़े मलबे नगरपालिका के वाहन से कॉलोनी के पास डाल दिया जाता है जिससे वहां अव्यवस्था फैल रही है लंबे समय से इस समस्या के निजात के लिए हरेठी ऑफिसर कॉलोनी वासी प्रयासरत है लेकिन इस समस्या का हल आज तक नहीं हो सका इसी समस्या के हल के लिए कॉलोनी वासी नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भी फरियाद लगा चुके हैं लेकिन कचरा मलबा के लिए अन्यत्र स्थल नहीं होने का हवाला देकर इनकी फरियाद नहीं सुनी जाती
अधिकारियों के पहल का नहीं हो रहा असर
हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवासरत लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा समय-समय पर पहल किया गया जिसमें कचड़े मलबे का संधारण तथा बस स्टैंड के पीछे से सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण के संबंध में निर्देश भी दिए गए लेकिन अधिकारियों के पहल का असर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो रहा है इससे कॉलोनी वासी निराश एवं परेशान नजर आ रहे हैं
बस स्टैंड के पीछे एवं दूरसंचार विभाग के बगल से बन सकती है सड़क
हरेठी ऑफिसर कॉलोनी पहुंचने के लिए सर्वप्रथम बस स्टैंड के पीछे से सड़क मार्ग बनाने की पहल की गई थी लेकिन उससे कम दूरी का उपयोग दूरसंचार विभाग के बगल से सड़क मार्ग बनाने में होगा । इस कारण दूरसंचार विभाग के बगल से सड़क बनाने पर विचार किया जा रहा है लेकिन यह सड़क कब बनेगी और कॉलोनी वासियों को सुविधा कब मिलेगी इसका अभी इंतजार करना पड़ेगा वही ऑफिसर कॉलोनी में निवास करे लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण मास्टर प्लान के तहत हो एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए
बारिश के समय बढ़ जाती है समस्या
हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों को बारिश के समय में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है जहां हरेठी ग्राम पंचायत सड़क मार्ग से ऑफिसर कॉलोनी पहुंच मार्ग  सड़क में अव्यवस्था एवं कुछ दूरी तक सड़क नहीं बन पाने के कारण उन्हें परेशानी होती है वही बारिश में कचरे का मलबा फीलने के कारण एवं नाले में पानी का लेवल ऊपर आने के कारण मलबा के फैलने से अव्यवस्था के साथ-साथ बदबू भी फैलने लगता है जिससे परेशानी होती है वहीं ग्रामीण जनों के निस्तारि का साधन नाला के पानी में मलबा  तैरने लगता है जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है
फरियाद सुनने वाले अधिकारी बने फरियादी
हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में जहां तहसीलदार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी पटवारी वहां निवास करते हैं बताया जाता है कि ये सभी ऐसे अधिकारी हैं जो स्वयं आम जनता की फरियाद सुनते हैं उनकी समस्या का हल करते हैं लेकिन हरेठी ऑफिसर कॉलोनी में निवास कर रहे यह अधिकारी वर्तमान समय में स्वयं फरियादी बनकर लंबे समय से समस्या का हल का मांग कर रहे हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here