Crime News : ट्रक, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/ कुलदीप शुक्ला

रायपुर पुलिस ने थाना उरला क्षेत्रांतर्गत राकेश सिंह ने शिकायत कि की आरोपी शिकायत कर्त्ता ट्रक चालक  को रोक कर मारपीट कर  लूट की घटना को अंजाम दिये थे । ट्रक, मोबाईल फोन सहित नगदी रकम लूट कर फरार हो गये थे । शिकायत दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से लूट की ट्रक, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम बरामद कर जप्त किया गया ।
जप्त की गई सामाग्री की कुल कीमत है लगभग 17,00,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 575/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

राकेश सिंह की शिकायत पर थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चालक का कार्य करता है। दिनांक 24.12.2022 को ट्रक वाहन टाटा 1109 क्रमांक सी जी/15/डी वाय/1960 में लकड़ी भरकर सरोरा गया था लकड़ी खाली करके, खाली ट्रक वाहन का कांटा कराने दशमेश धर्मकांटा जा रहा था।

इसी दौरान रात्रि करीबन 10.00 बजे मिश्रा ढाबा के पास सरोरा मेन रोड में 2 अज्ञात व्यक्ति मेरे ट्रक के सामने खडे़ हो गये जिस पर  ट्रक को रोका गया ट्रक के रूकते ही दोनो व्यक्ति ट्रक में चढ़ गये और शिकायत कर्ता के साथ मारपीट करते हुए मोबाईल फोन तथा उसके जेब में रखे नगदी रकम को लूट कर उसे ट्रक से नीचे गीरा दिया तथा प्रार्थी के ट्रक वाहन को लूट कर फरार हो गये।

जिस पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 575/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ट्रक लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध  अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा तथा थाना प्रभारी उरला को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक लूट/चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र करने के साथ ही हाल ही में लूट/चोरी के प्रकरणों में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी कुम्हारी दुर्ग निवासी राहुल सोनी एवं दुर्गेश सोनकर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ट्रक लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की ट्रक, 01 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 1,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 17,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में सुरेश धु्रव(उपुअ) थाना प्रभारी उरला, थाना उरला से आर. रिखी वर्मा, नरेश प्रधान एवं सत्येन्द्र प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here