भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस से सावित्री मंडावी होंगी उम्मीदवार… कल भरेंगे नामांकन

रायपुर

 भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा गया है। इसके लिए सावित्री मंडावी ने पार्टी आलाकमान को आभार दिया है। दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी जहां कांग्रेस की ओर से, वहीं भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम कल नामांकन भरेंगे। दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। सावित्री मंडावी के नामांकन में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।