हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल शनिवार को वोटिंग होगी। मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। इसी के साथ कई दिनों से चली आ रही राजनीतिक सरगर्मी भी कुछ दिनों के लिए ठंडी पड़ जाएगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भविष्य EVM में बंद हो जाएगा।
चुनाव में वोटिंग से पहले आपका यह जानना बेहद आवश्यक है कि आपकी विधानसभा सीट से प्रमुख राजनीतिक दलों ने किसे अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है। वैसे तो इन चुनावों में कई दल ताल ठोक रहे हैं। लेकिन अगर समीकरण देखें तो तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में टक्कर होने की उम्मीद है। इसीलिए इंडिया टीवी आपके वोट डालने से पहले लाया है भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की विधानसभा के अनुसार सूची। आप यहां जान सकेंगे कि आपकी विधानसभा सीट से किस पार्टी का कौन सा प्रत्याशी ताल ठोक रहा है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग






















