मुख्यमंत्री से आईपीएस अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज भिलाई स्थित निवास कार्यालय में वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री प्रभात कुमार, वैंकर वैभव रमनलाल तथा वर्ष 2019 बैच के आईपीएस निखिल अशोक रखेचा ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री बघेल ने तीनों आईपीएस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि निखिल अशोक रखेचा को छावनी भिलाई सीएसपी,  प्रभात कुमार को छावनी सीएसपी और  वैंकर वैभव रमनलाल को दुर्ग सीएसपी नियुक्त किया गया है।