रायपुर।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 47 प्राध्यापकों को पदोन्नति दिए जाने पर कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवम पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने कुलपति, कुलसचिव एवं कार्य परिषद को धन्यवाद देते हुए कार्यपरिषद का आभार माना
मिश्रा ठाकुर द्वय ने बताया कि संघ के प्रयास से कर्मचारियों की पदोन्नति जनवरी 2022 में हुई । लेकिन शिक्षकों का कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत होने वाले पदोन्नति पर किन्ही कारणों से विराम लगा था। कुलपति जी ने स्वयं इसका संज्ञान लेते हुए शिक्षकों के लंबित पदोन्नति को अति शीघ्र किए जाने का निर्णय लेकर कुलसचिव डा शैलेंद्र कुमार पटेल को निर्देश दिये थे एवं एक माह के भीतर इसे पूर्ण कराकर एवं कार्यपरिषद की बैठक में निर्णय करा कर 47 प्राध्यापकों को दीपावली के पूर्व पदोन्नति की बहुत बड़ी सौगात वि, वि,ने दिया ।
इसके अलावा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 22% से बढ़ाकर 28% एवं त्यौहार अग्रिम में आठ से बढ़ाकर दस हजार रूपए कर अपने समस्त कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया, इसके लिए संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवम पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने शिक्षक एवं कर्मचारी हित में काम करने के लिए कुलपति , कुलसचिव एवं कार्य परिषद को साधुवाद दिया।
नैक की टीम के आगमन के पूर्व शिक्षकों को पदोन्नति मिलने से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। इससे निश्चित रूप से सभी शिक्षक विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाने के लिए और अधिक उत्साह से कार्य करेंगे ।
गौरतलब है कि पूर्व में यहां के विद्वान प्रोफेसरों ने विश्वविद्यालय को वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए राज्य शासन के सहयोग से प्रस्ताव तैयार कर यूजीसी नई दिल्ली एक करोड़ रुपये शुल्क के साथ भिजवाए हैं ,जो वहां विचाराधीन है । इस पर सभी शिक्षक ,अधिकारी, और कर्मचारीगण एक साथ मिलकर ए ग्रेड से ए प्लस लाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जायेगा।