राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके नवरात्रि के अवसर पर आयोजित रास गरबा कार्यक्रम में शामिल हुईं

रायपुर,

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके गत दिवस नवरात्रि के अवसर पर राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक फार्म में आयोजित रास गरबा कार्यक्रम में शामिल हुईं। राज्यपाल ने इस अवसर पर समस्त देश-प्रदेशवासियों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं मां दुर्गा से उनके सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान देशभक्ति थीम पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था। देशभक्ति की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम की राज्यपाल ने सराहना की।