प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन भवन में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन भवन में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्‍यक्‍त किया है। मोदी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

‘‘अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन भवन में हुई दुर्घटना दुःखद है। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल हुए लोग जल्द ही स्वस्थ होंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है: प्रधानमंत्री”