COVID-19 Updates : छत्तीसगढ़ में 196 नए मरीज़ों की पहचान….जगदलपुर मेडिकल कालेज में 15 छात्रों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव

Raipur 

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कालेज में एबीबीएस फर्स्ट ईयर के 15 छात्रों के एक साथ पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई है। एक ही हाॅस्टल की जांच में इतने छात्र संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज प्रबंधन पता लगा रहा है कि छात्र अस्पताल से संक्रमित हुए या बाहर से लेकर लौटे थे। इधर, पिछले 5 दिन से कोरोना संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है और यह लगातार बढ़ने के ट्रेंड में है। अब तक रायपुर और दुर्ग में ही कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं

कोरोना की तीसरी लहर के बाद पिछले करीब एक माह से देश में संक्रमण बढ़ा है। केरल, महाराष्ट्र, प.बंगाल, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसे ही हालात बन रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के 500 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

आज का अपडेट 

24 जुलाई का अपडेट 196 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 212 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 3993 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3813 हो गई है।। प्रदेश की पॉजिटिव दर 4.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 39,दुर्ग 10, बिलासपुर 21 नए मरीजों की पुष्टि की गई।