Corona Update: 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में करीब 114 नए cases, वर्तमान में कुल 632 एक्टिव केस

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में आज 114 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 01 मरीज की मौत हुई है। वहीं 61 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 9864 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 हो गई है।। प्रदेश की पॉजिटिव दर 1.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 26,दुर्ग 8, बिलासपुर 7, बलौदाबाजार 21 नए मरीजों की पुष्टि की गई।

मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से बचाव के लिए जनता से गाइडलाइन का पालन करने का किया आग्रह कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्य सचिव @amitabhjn ने @HealthCgGov को सतर्क रहने के दिए निर्देश मुख्य सचिव द्वारा बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के दिए निर्देश।