PET & PPHT Result : छत्तीसगढ़ पीईटी में पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में कुलदीप साहू अव्वल… पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी

Raipur

PET & PPHT Result : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा पीईटी और पीपीएचटी के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने किया टॉप 22 मई को दो पालियों में हुई थी प्री परीक्षा पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र परीक्षा शामिल में हुए थे।   छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परिणाम जारी किया।