राजस्थान,
राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को इतनी बारिश हुई कि शहर पानी से तरबतर हो गया। बारिश की वजह से शहर में पांच घंटे तक बिजली गुल रही। सड़कों पर जलभराव हो गया। कई गांवों के संपर्क टूट गए। कई गाड़ियां बह गईं। कई घरों-दुकानों में पानी आने से काफी नुकसान हो गया। जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चितौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चले की संभावना जताई है।
पांच घंटे तक शहर में बिजली गुल रही
बारिश शाम 5 बजे से शुरू हुई और रात 11 बजे तक जारी है। बारिश की वजह से शहर में पांच घंटे तक बिजली गुल रही। बताया गया कि सबसे ज्यादा नुकसान बाड़मेर जिले के बॉर्डर से लगे चौहटन कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में हुआ है। तेज बारिश के चलते पहाड़ों से आने वाला पानी निचले बस्ती के इलाकों में घुस गया। चौहटन रोड पर पानी का नाला ओवरफ्लो हो गया।
#WATCH राजस्थान: बाड़मेर में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/bOR03z4ZGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
प्री मॉनसून की बारिश से झूमे किसान
प्री मॉनसून बारिश से एक तरफ जहां शहर की हालत खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। पिछले कई दिनों से किसान खेतों में बुवाई की तैयारी कर रहे थे। अब बारिश होते ही किसान हल लेकर झूमते हुए खेतों की तरफ निकल पड़े हैं। इस बारिश के बाद तलाबा और बावड़ियों में भी पानी भर गया है जिससे मवेशियों को भी प्यास बुझाने में बड़ी राहत मिली है।