नागपुर
हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ 12 से 18 जून 2022 के बीच श्री रामनाथ देवस्थान, बांदोडा, फोंडा, गोवा यहां आयोजित किया जा रहा है। इन अधिवेशनों के माध्यम से 25 राज्यों के 200 से अधिक हिन्दू संगठन एकजुट हुए हैं । इन अधिवेशनों की विशेषता यह है कि नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, बांग्लादेश से भी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि अधिवेशन में सम्मिलित हुए हैं ।
गोवा में गत 10 वर्षाें से होनेवाले ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ के कारण देश में हिन्दू राष्ट्र की चर्चा प्रारंभ हुई । उसके पश्चात हिन्दू राष्ट्र का ध्येय सामने रखकर विविध क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ हुआ है ।
नुपूर शर्मा भाजपा की प्रवक्ता थीं, तब उन्होंने इस्लाम के संदर्भ में विधान किया था । उस विधान पर विश्व के अनेक इस्लामी राष्ट्र एकत्रित आकर भारत का विरोध कर रहे हैं । अल कायदा ने तो सीधे भारत पर आक्रमण की धमकी दी है; किंतु शिवलिंग को ‘फुहारा’ कहकर अथवा ‘हिन्दू गुप्तांग की (शिवलिंग की) पूजा क्यों करते हैं ?’ ऐसा हेतुतः बोलकर हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवालों के विरुद्ध कोई भी विरोध प्रकट करते हुए दिखाई नहीं देता ।
इससे ध्यान में आता है कि विश्व में एक तो हिन्दुओं का राष्ट्र होना क्यों आवश्यक है ? हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य को गति देने के लिए इस वर्ष 12 से 18 जून 2022 की अवधि में ‘श्री रामनाथ देवस्थान’, फोंडा, गोवा में दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ आयोजित किया गया है, ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने पत्रकार परिषद में दी ।
राष्ट्र एवं धर्म प्रेमी तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में योगदान, ‘भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्घोषित करना’ जैसे मुख्य सूत्रों के साथ विविध विषयों पर गहन चर्चा करना, समान कृति कार्यक्रम निश्चित करना तथा हिन्दूहित में प्रस्ताव पारित करना, ऐसा इस अधिवेशन का स्वरूप होगा ।
पणजी गोवा में आयोजित पत्रकार परिषद में ‘भारत माता की जय संगठन’ के गोवा राज्य संघचालक सुभाष वेलिंगकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे और सनातन संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस यह उपस्थित थे ।