दुर्ग
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई एवं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपत साहू का आज निधन हो गया।
कांग्रेस प्रभारी पी.एल पुनिया, सी एम भूपेश बघेल मंत्री रविन्द्र चौबे,मंत्री अनिला भेडिया, कांग्रेस नेता और मंत्री अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
स्व. भूपत साहू कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, उनका अंतिम संस्कार गृहगांव बासिंन (गुरुर) बालोद जिला में किया जाएगा।
स्वर्गीय साहू बालोद जिला के मंडी अध्यक्ष सहित कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहे हैं और बालोद जिला के प्रभावी राजनीतिज्ञों में उनकी गणना होती थी। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री रहे झुमुक लाल भेडिय़ा के कट्टर समर्थकों में गिने जाते थे।
भूपत साहू के निधन से दुर्ग तथा बालोद जिले के कांग्रेश जनों में शोक की लहर है, उनका 1 जून को जन्मदिन था,वे 80 वर्ष के थे।