नई दिल्ली
Tirupati world-class railway station on fast track : आंध्रप्रदेश के तिरुमाला स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति (Tirupati) में भव्य रेलवे स्टेशन (Railway Station) फास्ट ट्रैक पर तैयार होगा। श्रद्धालुओं को अब रेलवे पर ही वर्ल्ड क्लास होटल और मल्टीप्लेक्स की सुविधा मिलेंगी। भारतीय रेलवे ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ठेके देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पुष्टि करते हुए बताया कि तिरुपति रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने भविष्य के रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी शेयर कीं। गौरतलब है कि तिरुपति रेलवे स्टेशन को ‘वर्ल्ड क्लास हब’ के रूप में पुनर्विकास करने की परियोजना की घोषणा सितंबर 2019 में हुई थी, लेकिन कोरोना काल के चलते परियोजना लेट हो गई। अब 2023 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
Tirupati world-class railway station on fast track. All contracts awarded.#TransformingRailways pic.twitter.com/JwzXOUiENy
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 30, 2022















