हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा शीतल पेय शर्बत का वितरण किया गया

रायपुर,
हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा शीतल पेय शर्बत का वितरण किया गया l शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में द्वारा निशुल्क शरबत वितरण का आयोजन किया गया हर संभव फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी में शीतल पेय शरबत वितरण का आयोजन हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि आरती दुबे महासचिव के विशेष सहयोग से धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन रोगियों एवं चिकित्सकों सफाई कर्मियों भृत्य एवं आम जनता के लिए शरबत शीतल पेय वितरण किया गया धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के सहयोगी प्रीति मिश्रा, ममता गुप्ता, अर्चना बोरा, डॉक्टर आरती उपाध्याय, प्रतीक्षा चौहान, नीलू वर्मा, रानू पांडे, मनोरमा बाजपेई, नमिता पात्रे, सोना राजेश शर्मा, पूनम शुक्ला, नीता तंखिवाले, प्रतिमा साहू, रेनू पांडे, मिहिर शर्मा, आराध्या मिश्रा, आद्या मिश्रा, एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे