माटी पूजन महाभियान का लक्ष्य रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती की पुनर्स्थापना है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Raipur

अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुरदेवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। WhatsApp Image 2022 05 03 at 1.21.38 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया. यहाँ परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा. इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की क्रिया को सम्पन्न किया गया. इस अन्न दोने से बीजहा लेकर खेत में बीजारोपण किया जाएगा.गौ माता को चारा खिलाकर पूजा अर्चना किये साथ ही प्रदेश के सूख समृद्वि की कामना की। सीएम बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया।

अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है. इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है, उसकी पूर्णता निश्चित मानी जाती है .धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की, इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here