बिलासपुर
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बड़ी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया | बताया जा रहा है शहर के बीचो बीच दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप के संचालक को गोली मारी है। घटना दोपहर के करीब 2.30 से 3.00 बजे के बीच की बताई जा रही है। राजधानी के साथ साथ प्रदेश के बड़े शहरों में लगातार लुट – मार जैसे आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं।
बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके में 3 आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार पर गोली चला दी। गोली लगने से दुकानदार दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका पाते ही आरोपि मौके से फरार हो गए हैं। गोलीबारी की घटना से शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है।