मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

वाराणसी

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ तीन दिवसीय भारत  दौरे पर काशी में हैं। दौरे के दूसरे दिन मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। तत्त पश्चात मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की |

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ बुधवार को 17 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय भारत  यात्रा पर वाराणसी पहुंचे हैं। काशी दौरे के दूसरे दिन आज सुबह मॉरिशस के प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचे कर अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।