नगर निगम जोन 4 की टीम ने कबाड़ से जुगाड़ कर सुन्दर कलाकृतियाँ से स्वच्छता का दिया सन्देश

कटोरा तालाब गार्डन, निगम मुख्यालय गार्डन, जोन 4 कार्यालय गार्डन,विद्यानगर गार्डन को नगर निगम जोन 4 की टीम ने दिया कबाड़ से जुगाड़ कर सजाया एवं सुन्दर कलाकृतियाँ उकेरकर सकारात्मक स्वच्छता सन्देश

रायपुर

नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अपने – अपने जोन क्षेत्र के गार्डनों एवं तालाबों को नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के आदेशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कर सजाया एवं संवारा जाकर सकारात्मक स्वच्छता सन्देश राजधानीवासियों को दिये जाने का क्रम निरंतरता से जारी है.

WhatsApp Image 2022 04 07 at 11.20.29 AM 5 WhatsApp Image 2022 04 07 at 11.20.29 AM 4

इस क्रम में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया की निगम जोन क्रमांक 4 की स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा की टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा मेहनत, लगन एवं परिश्रम से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निगम जोन नम्बर 4 के क्षेत्र के तहत आने वाले कटोरा तालाब गार्डन, नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के सामने के उद्यान, जोन 4 कार्यालय के सामने के उद्यान, मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड नम्बर 46 के विद्यानगर स्थित उद्यान परिसर को कबाड़ की वस्तुओं जैसे पुरानी टायर ट्यूब, मटकियों, गमलों सहित अन्य विभिन्न पुरानी एवं अनुपयोगी वस्तुओं का पुनःउपयोग कर उन्हें पेंटिंग कर सजाकर संवारा है एवं सुन्दर कलाकृतियाँ बनाकर डस्टबिन, गमले,उद्यान के खेल उपकरण, सीटिंग बैंच आदि उपयोगी वस्तुएँ बनाते हुए वाल पेंटिंग करवाकर सकारात्मक स्वच्छता सन्देश नागरिकों को दिया है. कबाड़ से जुगाड़ एवं वेस्ट से बेस्ट के रूप में बनाई गयी कलाकृतियों से उद्यान परिसरों का सौंदर्य निखर गया है एवं ये कलाकृतियाँ एवं उनका सौंदर्य आमजनों के मध्य आकर्षण सहित सकारात्मक चर्चा का केन्द्र बन गया है.