IPL 2022 KKR vs PBKS: Russell की आंधी में उड़ी पंजाब, कोलकत्ता ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

आंद्रे रसल ने 26 गेंदों पर जड़ा पचास

खेल

 IPL 2022 :  कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 137 पर ऑल आउट हो गई। केकेआर के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 1 मेडन 23 रन देकर 4 विकेट लिए।

इसी के साथ उमेश यादव 8 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हो गए हैं।

पंजाब का इस सीजन का यह दूसरा मैच है जबकि केकेआर इस सीजन में तीसरी बार मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के प्वॉइंट्स टेबल में भी 2-2 अंक हैं। पंजाब ने पहली मैच आरसीबी से जीती है। वहीं केकेआर एक मैच जीती और एक मैच आरसीबी के खिलाफ करीब से हारकर आई है।

कोलकाता और पंजाब अभी तक कुल 29 मैचों में एक दूसरे से टकराई हैं। इस केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 29 मैचों में से 19 में जीत दर्ज कर अपने इस विरोधी के खिलाफ दबदबा कायम रखा है। वहीं पंजाब की टीम सिर्फ 10 मैचों में केकेआर को हराने में कामयाब रही है।

केकेआर की आसान जीत

पंजाब की टीम बडा स्कोर नही दे सकी इसके जवाब में केकेआर ने महज 14.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली. टीम को 14 रन पर अजिंक्य रहाणे (12) के रूप में पहला झटका लग चुका था. इसके बाद वेंकटेश अय्यर (3) भी चलते बने. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए. मगर टीम ने 51 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए.

आंद्रे रसेल ने 8 छके जड़े

यहां से आंद्रे रसेल  ने सैम बिलिंग्स के साथ मोर्चा संभाला. रसेल ने महज 26 बॉल में अर्धशतक पूरी किया. आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 8 छक्कों जडने के साथ अब तक 150 छके लगाने का रिकॉर्ड बनाए और 2 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए,  सैम  बिलिंग्स ने 24 रन बनाकर नॉआउट रहे . विपक्षी टीम की ओर से राहुल चाहर ने 2, जबकि कगीसो रबाडा और ओडेन स्मिथ ने 1-1 शिकार किया.

उमेश यादव की घातक गेंदबाजी… लिए 4 विकेट

राजपक्षे ने तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने 9 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली, जबकि धवन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इनके आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया. विपक्षी टीम की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट अपने नाम किए