लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं शालीमार के मध्य 10 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

    रायपुर,

    ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं शालीमार के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के द्वारा एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 10 फेरों के लिए दी जा रही है ।

    यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालीमार के लिए 01019 नंबर के साथ दिनांक 12 अप्रैल’ 2022 से 14 जून’ 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । इसी प्रकार शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 01020 नंबर के साथ दिनांक 14 अप्रैल’ 2022 से 16 जून’ 2022 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी ।

    यह ट्रेन 15 एसी-3, 01 एसी-1, 03 एसी-2 एवं ब्रेक वैन सहित 22 कोचों के साथ चलेगी ।

    इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी इस प्रकार है:-

    WhatsApp Image 2022 03 17 at 6.07.18 PM