UP Election 2022: अब तक उत्तर प्रदेश में 65% वोटिंग, लखनऊ में 55.08 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी 62.42 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें रोहिलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के 624 कैंडिडेट मैदान में हैं। वहीं, अब तक पहले तीन चरण में यूपी विधानसभा की 403 में से 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जबकि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं।

चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदान के पूर्व सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी है। 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने इन 59 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। चार सीटों पर सपा ने जीत हासिल की, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी। इस बार भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

अब तक लखनऊ में 55.08 प्रतिशत, रायबरेली में 58.40 प्रतिशत मतदान

चौथे चरण की वोटिंग में दोपहर एक बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 55.29%, रायबरेली 58.40%, लखीमपुर खीरी 62.42%, पीलीभीत 61.33%, फतेहपुर 57.02%, उन्नाव 54.05%, सीतापुर 58.39%, बांदा 57.54% और हरदोई में 55.29% मतदान हुआ