SECL: जोहिला क्षेत्र पहुँचे एसईसीएल सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा, खदानों का किया निरीक्षण

बिलासपुर,

प्रेमसागर मिश्रा, सीएमडी एसईसीएल दिनांक 08.02.2022 को जोहिला क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे । इस क्षेत्र में कुल छह उत्पादक खदानें हैं। एरिया महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडेय ने सीएमडी का स्वागत किया तथा क्षेत्र की उत्पादन-डिस्पैच व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। प्रेमसागर मिश्रा ने क्षेत्र के विभिन्न विभागध्यक्षों, स्टाफ़ ऑफ़िसर व अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी द्वय श्री एम के प्रसाद एवं श्री एस के पाल उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 02 08 at 9.16.10 PM

 

जोहिला क्षेत्र 16.7 लाख वार्षिक लक्ष्य की ओर अग्रसर है तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक की अवधि के निर्धारित लक्ष्य से आगे बढ़कर कोयला उत्पादन कर रहा है। क्षेत्र की विंध्य खदान में कंटिनुएस माइनर तकनीक लगाई गई है । सीएमडी के आगमन से क्षेत्र के कामगारों में उत्साह देखा गया ।