NMDC : एनएमडीसी का जनवरी माह एवं 10 माह का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब

हैदराबाद

NMDC : भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने जनवरी, 2022 के महीने में लौह अयस्क का 4.56 मीट्रिक टन का उत्पादन किया और 4.24 मीट्रिक टन बिक्री की । खनन क्षेत्र में अग्रणी एनएमडीसी ने गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 18.14% और बिक्री में 13.4% की वृद्धि दर्ज की और स्थापना के बाद से किसी भी जनवरी महीने में सबसे अधिक लौह अयस्क उत्पादन और बिक्री की उपलब्धि हासिल की। जनवरी 2022 के महीने के दौरान हासिल की गई बिक्री खानों की स्थापना के बाद से किसी भी महीने मेंसबसे अधिक है। ACFrOgAjSJK nwf3r0YFJSlhUUiA05r jN6LfEy...pUGvCGDDmUNxONxuD825cXDsfrAlwYZ oCE89R

वित्त वर्ष 22 के पहले दस महीनों के लिए संचयी उत्पादन और बिक्री के आंकड़े जनवरी 2022 तक क्रमशः 32.88 मीट्रिक टन और 32.60 मीट्रिक टन थे। इन आंकड़ों ने एनएमडीसी के अब तक के सबसे अच्छे 10 महीनों के भौतिक प्रदर्शन को दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में उत्पादन में 28.14% और बिक्री में 25.34% की वृद्धि हासिल की।

एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए एनएमडीसी की टीम को बधाई देते हुए एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब
ने कहा, "यह एक ऐसे वर्ष में अच्छी शुरुआत रही है जिसमें सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2022 में बुनियादी ढांचे पर व्यय में वृद्धि पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के कारण आशाजनक संभावनाएं नजर आ रही हैं। भारत ने 2021 में
इस्पात उत्पादन में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और आज का बजट इस विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए
एक मजबूत आधार प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here