नई दिल्ली,
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। यह दूसरा मौका है जब वह संक्रमित हुए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर कहा, ‘उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है। उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं। समाचार एजेसीं ANI के मुताबिक, संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 23, 2022
देश में कोरोना केस का अपडेट
बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटों में रविवार को कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं और 525 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.78 फीसदी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21, 87,205 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,409 हो गई है। कल 2,59,168 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3,65,60,650 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।