नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा गया है। ये जम्मू की सुरक्षा टीमों के लिए बड़ी सफलता है। गिरफ्तारी के वक्त ये आतंकी हथियारों से लैस थे लेकिन पुलिस की टीम इनको पकड़ने में सफल रही। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, दारपोरा में एक ऑपरेशन के दौरान इनको पकड़ा गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को दारपोरा में सोपोर पुलिस द्वारा संयुक्त नाका पर 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 13 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला बरामद हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की और उसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।
3 LeT terrorists were arrested at a joint Naka by Sopore police in Darpora on January 11. 2 pistols, 2 pistol magazines, 13 pistol rounds & a hand grenade recovered: J&K Police
— ANI (@ANI) January 15, 2022
बता दें, कल अमृतसर में IED बरामद किया गया था। मौके पर मौजूद STF के सहायक महानिरीक्षक रशपाल सिंह ने कहा था, ‘5 किलोग्राम वजनी IED अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में मिला। कुछ भारतीय नोट भी मिले हैं।’ इसके अलावा दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में भी पुलिस को एक बैग में आईईडी बम मिला था।