लखनऊ,
उत्तर प्रदेश में विधासभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। गुरुवार को योगी कैबिनेट के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, आज ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया था। गौरतलब है कि इस्तीफा देने वाले सभी मंत्रियों ने लगभग एक जैसे ही कारणों का हवाला दिया गया है।
जानें इस्तीफे को लेकर धर्म सिंह सैनी ने क्या लिखा?
धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा देते हुए कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषदि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है लेकिन जिन अपेक्षकों के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों, छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यपारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने का काम किया, उनकी और उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
UP Minister Dharam Singh Saini resigns pic.twitter.com/Ey7fxThUtN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2022
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होना है विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी को पिछले 2 दिन में एक के बाद एक कई बड़े झटके लगे हैं। बता दें कि, बीजेपी से अब तक कुल 3 मंत्रियों सहित करीब 10 से ज्यादा विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,
‘‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह और बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’














