रायपुर
मानवता के मंच से कर दो ये एलान
समय समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान
बढ़ते कदम के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष का प्रारंभ भी सामाजिक संस्था “ह्यूमनीटेरियन्स द यूथ” एवम समाधान सिंधु सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनाक 2 जनवरी को मरीन ड्राईव, तेलीबांधा, रायपुर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक किया गया |
नववर्ष के दूसरे दिन रक्तदान दाताओ के चेहरे पर खुशी चमक रही ही थी आंसुओ की कीमत रक्त से बड़ी है अपने सम्बोधन में कहा रक्तदान शिविर में रक्त दानदाताओं ने थैलेसीमिया से पीडि़त गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों की रक्त आवश्यकता की पूर्ति के लिए 57 यूनिट रक्तदान किया। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजो को रक्त जांच के शुल्क में कमी की जाएगी |
रक्तदान प्रभारी राजू मगतानी,बंटी जुमनानी एवं प्रदीप सिंहानी ने जानकारी दी कि संस्था बढ़ते कदम अपनी अन्य सेवाओं की तरह रक्तदान की सेवा में भी पिछले 12 वर्षो से 24×7 सक्रिय भूमिका निभा रही है एवं प्रत्येक वर्ष 4 रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। रक्तदान शिविर में सर्वसमाज का सहयोग मिलता रहता है। संस्था अध्यक्ष धनेश मटलानी एवम उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश मध्यानी ने बताया कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य के जागरूकता फैलाना है|
इस अवसर पर समाधान सिंधु के अध्यक्ष प्रकाश बजाज, राकेश डेगवानी, देवराज गुरनानी,सुंदरदास नारवानी, गोपाल माखीजा, टीकम नागवानी, मोरयानी, रूपचंद नागदेव, महेश पृथ्वानी, घनश्याम अठवानी, विजय टेकचंदानी, अमर गुरनानी, रतन परयानी, अशोक इसरानी मनीष वाधवानी, राजकुमार नागदेव,आयुष सिंह, प्रांजल साहू, रचना खुराना,अनुराग, मानसी एवं संस्था के सदस्य,सुनील नारवानी, सुनील छतवानी, सुनील पेशवानी, रवि आसवानी नंदलाल मूलवानी,अजय वलेचा, सूरेश रोचलानी राजू मंगतानी, अजय जयसिंघानी,आदित्य कुकरेजा, अशोक गुरबक्षणि, जगदीश चंदनानी,बसंत रोहरा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।