लखनऊ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने के साथ ही IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए । पीएम मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया । इसके साथ ही वे निराला नगर में एक सभा को भी संबोधित किया ।
प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल खंड का उद्घाटन किया । कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
On board the state of the art Kanpur metro. Heading to the programme where key development works will be launched. pic.twitter.com/vnlVGPqTAm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2021