Vaccination for Children’s : 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लग सकेगी ‘कोवैक्सीन’, DCGI ने दी मंजूरी

नई दिल्ली,

नए साल से पहले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच बच्चों के लिए अच्छी खबर आयी है। भारत के औषधि महानियंत्रक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के टीके को बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। यानी अब देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लग सकेगा। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है। नए साल में जनवरी 2022 से देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लग सकता है।

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 12 से 18 साल तक के बच्चों को देने की अनुमति से कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की मंजूरी से देश में 12 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि, बच्चों की कोरोना वैक्सीन का फैसला ऐसे समय में आया है जब देशभर में ओमिक्रोन के 415 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले जहां महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दिल्‍ली है।

बता दें कि, हाल ही में आई अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ था कि वैक्सीन की डोज बच्चों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। गौरतलब है कि अमेरिकी रेगुलेटर्स द्वारा मंजूर की गई फाइजर वैक्सीन की पहली डोज पिछले महीने नवंबर की शुरुआत से अमेरिका में 5-11 वर्ष की उम्र के 50 लाख से अधिक बच्चों को दी गई है। अब भारत में भी इसकी मंजूरी मिल गई है। देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। लंबे समय से बच्चों की वैक्सीन की मांग हो रही थी।

अमेरिका के अलावा ब्रिटेन ने भी बच्चों की टीकाकरण को मंजूरी दे दी थी। अभी तक भारत सरकार की संस्थाएं बच्चों की टीकाकरण को ज्यादा तरजीह नहीं दे रही थी। अब मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन DGCI ने जोर देकर कहा है कि सिर्फ 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को ही कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। अभी तक ‘कोविशील्ड’ के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।