रायपुर,
छत्तीसगढ़ सरकार ने गांजे की एंट्री पर बैन लगा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद से पुलिस भी इसके खिलाफ एक्शन मोड में है। रायपुर की पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी करते हुए गांजे के डीलर्स को पकड़ रही है। हालांकि अब तक किसी बड़े तस्कर को नहीं पकड़ा जा सका है। मगर सरोना इलाके में मिली एक लावारिस बोलेरो मिली है, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि इस सख्ती के बाद भी आराम से गांजा लाया जा रहा है।
पुलिस को हाइवे पर लावारिस हालत में खड़ी मिली बोलेरो के भीतर से एक दो नहीं बल्कि 80 किलो गांजा मिला है। ये गांजा ओडिशा से लाए जाने का शक जताया जा रहा है। ओडिशा से ये गांजा राजधानी तक पहुंच गया। हालांकि इसे लाने वाला ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। दूसरे जिलों का बॉर्डर क्रॉस कर ये गाड़ी रायपुर पहुंच गई, आशंका है कि टाटीबंध के पास पुलिस की टीमों की मौजूदगी देखकर पहले ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा होगा।
बड़ी खेप भेजे जाने का शक
पुलिस के मुताबिक जिस बोलेरो से 80 किलो यानी की करीब 8 लाख का गांजा मिला है, उसका नंबर प्लेट ओडिशा का ही है। माना जा रहा है ओडिशा के किसी गांव से ये गांजा छत्तीसगढ़ या महाराष्ट्र में डिलीवरी करने के लिए भेजा गया होगा। पुलिस अब रास्तों पर लगे कैमरों की मदद से इस गाड़ी के ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश में है। हालांकि राजधानी पहुंच चुके 80 किलो गांजे की बोरियां इस बात का सबूत हैं कि रोड बॉर्डर पर चेकिंग का क्या हाल है।
पुलिस के मुताबिक जिस बोलेरो से 80 किलो यानी की करीब 8 लाख का गांजा मिला है, उसका नंबर प्लेट ओडिशा का ही है। माना जा रहा है ओडिशा के किसी गांव से ये गांजा छत्तीसगढ़ या महाराष्ट्र में डिलीवरी करने के लिए भेजा गया होगा। पुलिस अब रास्तों पर लगे कैमरों की मदद से इस गाड़ी के ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश में है। हालांकि राजधानी पहुंच चुके 80 किलो गांजे की बोरियां इस बात का सबूत हैं कि रोड बॉर्डर पर चेकिंग का क्या हाल है।