जब सो रहा था देश-तब जाग रहे थे पीएम,रात एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच विकास कार्यों को करीब से देखा

वाराणसी,

देर रात करीब एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर लोगों को चौका दिया. स्टेशन के विकास कार्यों को करीब से देखा. एक-एक कार्यों की जानकारी ली. इसके पहले पीएम ने काशी विश्वनाथ धाम को फिर से जाकर देखा. गोदौलिया चौराहे पर मौजूद आम पब्लिक से हालचाल भी पूछा और बच्चे को दुलारा भी.

गोदौलिया से मंडुवाडीह

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की आधी रात एक बार फिर काशीवासियों को चौंका दिया. रात बारह बजे तक क्रूज पर ही भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद गोदौलिया चौराहा पहुंच गए. वहां कुछ देर पैदल टहलने के बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए. वहां से सीधे मंडुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन को देखने पहुंच गए. हालांकि इसकी सूचना पहले ही मिल गयी थी, इसलिए बनारस रेलवे स्टेशनों का भी लुक पूरी तरह बदल दिया गया. देर रात एक बजकर 13 मिनट पर पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां का निरीक्षण किया. सीएम योगी के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुछ देर टहलते हुए साफ सफाई और अन्य चीजों को देखा. यहां के स्टॉल को भी देखा. उस पर मौजूद दुकानदारों का अभिवादन भी किया.

निर्माण कार्यों का अवलोकन किया

इसके बाद पीएम दोबारा विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे परिसर में घूमकर पीएम ने एक-एक निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. मंदिरों की मणिमाला भी देखी. शंकराचार्य, रानी अहिल्लयाबाई व भारत माता की प्रतिमा को देखकर काफी सराहा. बता दें कि रात में शयन आरती के बाद बाबा का पट बंद हो जाता है, इसलिए पीएम ने दरबार में मत्था नहीं टेका. इससे पूर्व मंदिर जाते समय गोदौलिया पर मौजूद आम लोगों से बातचीत की. बच्चे को दुलारा. इसके अलावा गोदौलिया से चौक तक सड़क के दोनों तरफ गुलाबी रंग से रंगे बिल्डिंग का अवलोकन किया. कुछ लोग इसे गुलाबी स्ट्रीट तो कुछ लंदन स्ट्रीट भी कहने लगे हैं.