IND vs NZ:भारत ने रांची में T20 न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, रोहित-राहुल के आगाज को पंत ने छक्के मार किया सफ़ल

नई दिल्ली,

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने ये उपलब्धि रांची का मैदान मारते ही हासिल की. इसी के साथ उसने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. रांची के घमासान में बल्ले से अगर भारत की जीत की बुनियाद रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने रखी. तो उस पर बुलंद इमारत ऋषभ पंत ने खड़ी की. पंत ने टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट बैक टू बैक छक्के जड़कर लिखी, औक इस तरह रांचीवासियों को धोनी की कमी नहीं खलने दी. भारत ने रांची T20 7 विकेट से जीता.

हर्षल पटेल की 13 गेंदों को छू भी नहीं पाए कीवी बल्लेबाज! रन बनाने को तरसाया, शानदार रहा डेब्यू

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी20 में हर्षल पटेल का इंटरनेशनल डेब्यू कमाल का रहा है. एक तरफ जहां भारत के दूसरे तेज गेंदबाज पिट रहे थे. कीवी बल्लेबाजों का आसान शिकार बन रहे थे. हर्षल पटेल दूसरे छोर से अपनी छाप छोड़ने में लगे थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जहां भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के खिलाफ 10 की इकॉनमी से रन बनाए, वहीं हर्षल पटेल की इकॉनमी केवल 6.25 की रही. इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए हर्षल ने अपने 4 ओवर यानी 24 गेंदों के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए.

रांची T20 में हर्षल पटेल को मौका मोहम्मद सिराज की जगह मिला था. सिराज बाएं हाथ में लगी चोट के चलते रांची टी20 से बाहर रहे. और,  उनकी जगह पर हर्षल पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और भारत की ओर से मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे.

डेरेल मिचेल बने हर्षल का पहला इंटरनेशनल शिकार

हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची T20 में 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बाउंड्री दी और 13 गेंदें डॉट फेंकी. हर्षल पटेल का पहला इंटरनेशनल शिकार कीवी बल्लेबाज डेरेल मिचेल बने. जबकि उन्होंने दूसरा विकेट मार्क चैपमैन का लिया. चैपमैन ने जयपुर में खेले पहले T20 में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.