लखीसराय. बिहार के लखीसराय में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां आज सुबह पिपरा गांव के नजदीक एक वाहन LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर की वजह से वाहन में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, वाहन में सवार लोग पटना से लौट रहे थे। ये सभी एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।
Jamui, Bihar: Six people died, five injured near Pipra village after their vehicle collided with an LPG cylinder-laden truck this morning. They were returning from a funeral in Patna when the incident took place.
— ANI (@ANI) November 16, 2021