बॉक्स ऑफिस,
सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म अन्नाथे की कमाई में अब धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। ये फिल्म पहले ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में भी एंट्री करली है। रजनीकांत, नयनतारा और कीर्थि सुरेश स्टारर ये फिल्म दिवाली के मौके पर 4 दिसंबर को पहुंची थी। जिस वजह से फिल्म को 4 दिन का एक्सटेंडेट वीकेंड का लाभ मिला। फिल्म को हालांकि क्रिटिक्स और दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये फिल्म आलोचनाओं का शिकार हो गई थी।
बावजूद इसके रजनीकांत के डाई-हार्ड फैंस सिनेमाघर पहुंचे और फिल्म ने जल्दी-जल्दी 100 करोड़ रुपये कमा डाले। अब फिल्म की कमाई में गिरावट आनी शुरू हुई है। फिल्म ने छठे दिन तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस से कुल 6.43 करो़ड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की अब तक की कमाई कुछ इस तरह रही।
अन्नाथे का तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- गुरूवार, दिन 1 – 34.98 करोड़ रुपये
- शुक्रवार, दिन 2 – 27.25 करोड़ रुपये
- शनिवार, दिन 3 – 21.39 करोड़ रुपये
- रविवार, दिन 4 – 18.07 करोड़ रुपये
- सोमवार, दिन 5- 7.67 करोड़ रुपये
- मंगलवार, दिन 6 – 6.43 करोड़ रुपये
- कुल रकम – 115.79 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने कमा डाले करीब 200 करोड़ रुपये
- Day 1 – ₹ 70.19 cr
- Day 2 – ₹ 42.63 cr
- Day 3 – ₹ 33.71 cr
- Day 4 – ₹ 28.20 cr
- Day 5 – ₹ 11.85 cr
- Day 6 – ₹ 9.50 cr
- Day 7 – ₹ 6.39 cr
- Total – ₹ 202.47 cr
फिल्म का सांतवें दिन में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकडा पार। अगर रजनीकांत की ये फिल्म अपनी कमाई की यही रफ्तार बरकरार रखती हैं तो जल्दी ही इसे सुपरहिट का तमगा मिल सकता है। निर्देशक शिवा ने इस फिल्म में रजनीकांत के स्वैग और स्टाइल को खूब भुनाया है। निर्देशक शिवा ने पूरी कोशिश की है कि रजनीकांत के फैंस उनकी मास फिल्म को देख संतुष्ट हो सके। साथ ही दरबार, 2.0, काला, कबाली और लिंगा जैसी औसत फिल्मों के बाद रजनीकांत अपनी अगली सुपरहिट फिल्म का नाम लिस्ट में जोड़ सके।