नई दिल्ली
T20 World Cup 2021: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 42वें मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर । भारत पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था जिस वजह से नामीबिया के खिलाफ यह मैच महज एक औपचारिकता ही रह गयी थी। यह विराट कोहली के लिए भी बतौर कप्तान आखिरी टी20 मैच रहा। कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जडेजा और अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी के चलते भारत नामीबिया को 132 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतने में सफल रही। रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी के साथ T20 क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए। वह इस फॉर्मेट में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल के बाद 3000 का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Strong performances across the board for India who celebrate a win over Namibia in their final match of the #T20WorldCup @RoyalStaglil | #InItToWinIt pic.twitter.com/sn1BbEotYP
— ICC (@ICC) November 8, 2021
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को कम स्कोर पर रोका। जडेजा ने 16 रन देकर तीन जबकि अश्विन ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे नामीबिया की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
नामीबिया की ओर से डेविड वाइसी (26) और सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। भारत ने हालांकि 17 अतिरिक्त रन भी दिए जिससे नामीबिया की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने 50वें और अंतिम मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद माइकल वान लिंगेन (14) ने दूसरे ओवर में बुमराह पर दो चौके जबकि स्टीफन बार्ड (21) ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़कर टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाई। लिंगेन हालांकि बुमराह की उछाल लेती गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड आफ पर शमी को आसान कैच दे बैठे।
जडेजा ने अगले ओवर में क्रेग विलियम्स को खाता खोले बिना ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। पावर प्ले में नामीबिया ने दो विकेट पर 34 रन बनाए। बार्ड ने जडेजा पर अपना पहला चौका जड़ा लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर ने इसी ओवर में उन्हें पगबाधा कर दिया। अश्विन ने जेन निकोल लॉफ्टी ईटन (05) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान गेराहार्ड इरासमस (12) को पंत के हाथों कैच कराके नामीबिया का स्कोर पांच विकेट पर 72 रन किया। जडेजा की गेंद पर रोहित ने कवर में जेजे स्मिट (09) का शानदार कैच लपका जबकि अश्विन ने जेन ग्रीन (00) को बोल्ड किया। नामीबिया के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ।
वाइसी भी इसके बाद बुमराह का शिकार बने जिससे नामीबिया की टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाने में नाकाम रही। वाइसी ने 25 गेंद की पारी में दो चौके जड़े। रूबेन ट्रंपलमैन (छह गेंद में नाबाद 13) और जेन फ्राइलिंक (नाबाद 15) ने नामीबिया का स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया।