दुर्ग,
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान ने ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है। भारत ने 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। भारत में लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गम्भीर सिंह ठाकुर ने कहा, “देशभर में इतने कम समय में सौ करोड़ टीके लगना अत्यंत गौरव की बात है। भारत की इस ऐतिहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने वाले सभी हेल्थ वर्कर, अन्य सभी कर्मचारियों और हितग्राहियों को मैं बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा, 31 अक्टूबर तक जिले में शत प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज देने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ली है वह शीघ्र नजदीकी केंद्र जाकर अपना टीकाकरण कराएं|”
जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्य योजना तैयार
जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने को लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने के लिए तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। सीएमएचओ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी बीएमओ, बीपीएम, डीपीएम, बीईटीओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकारण अधिकारी, शामिल हुए। बैठक में देशभर में 100 करोड़ टीके का लक्ष्य पूरा होने पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ डॉ गम्भीर सिंह ठाकुर व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गई।
इस दौरान डॉ बंजारे ने बताया, “जिले में अब तक 9.88 लाख प्रथम डोज और 4.93 लाख द्वितीय डोज सहित 14.82 लाख टीके लगाए गए हैं। आगामी 10 दिनों में 2.50 लाख छूटे हुए लोगों को कोरोना का प्रथम डोज और 7 लाख लोगों को दूसर डोज लगाने का संकल्प लिया गया है। डॉ. बंजारे ने बताया, संभावित तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आगामी 10 दिन में यानी 31 अक्टूबर तक हर दिन 25,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। जिससे दुर्ग जिले में 18 प्लस के सभी वर्गों को प्रथम डोज का लक्ष्य 12.50 लाख टीका लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के 223 से अधिक टीकाकरण के लिए वैक्सीन की 1.60 लाख डोज कोल्ड चैन में रखीं गयीं हैं ।
भिलाई, सुपेला व चरोदा में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए मितानिन ट्रेनरों की बैठक
जिले के तीन नगर निगम भिलाई, सुपेला व चरोदा में सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए आज भिलाई के नगर निगम हॉल में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीबीएस बंजारे ने बैठक ली। बैठक में शहरी मितानिन की मदद से टीकाकरण को पूरा करने को कार्य योजना तैयार की गई। टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए मितानिन द्वारा सूची तैयार की जायेगी। इसके अलावा प्रथम डोज के लिए छूटे हुए हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर, शिक्षक, कोचिंग सेंटर संचालकों, स्कूल व मदरसा के कर्मचारियों को भी प्रथम डोज अनिवार्य रुप से लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी ब्लॉकों में टीकाकरण की गति तेज करने के लिए विभाग की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। टीकाकरण अभियान में जुड़े सभी कर्मी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बूथ तक पहुंचाएंगे। गांव में कैंप लगने के पहले ही मुनादी कराई जाएगी जिससे सभी लोगों को कैंप लगने की सूचना पहले ही रहेगी। मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टीका लगने से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताकर टीकाकरण के प्रति प्रेरित करेंगे।
बैठक में डॉ. सुगम सावंत, डीपीएम पद्माकर शिंदे, डॉ. रश्मि भोसले, यूबीएमओ डॉ. पीएम सिंह, डॉ. सैयद अशलम, सीपीएम, विकास दुबे, तुषार वर्मा व विवेक मिंज, विकास लकड़ा,एचके कोसरे,एसके दिल्लवार भी उपस्थति रहें।