इस महीने आ रहीं Bajaj Pulsar NS250 और Pulsar 250F, टीजर

नई दिल्ली

बजाज पल्सर सीरीज की पहली बाइक को लॉन्च हुए 20 साल होने को है और पल्सर की 20वीं सालगिरह पर Bajaj Auto भारत में अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जो कि 250 सीसी की होंगी। जी हां, आगामी 28 अक्टूबर को भारत में Bajaj Pulsar 250F के साथ ही Bajaj Pulsar NS250 जैसी पावरफुल बाइक लॉन्च हो रही हैं, जो पावरफुल लुक और शानदार फीचर्स से लैस होगी। लॉन्च से पहले बजाज ने अपनी अपकमिंग Pulsar 250 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें उसकी खूबियों के बारे में पता चला है।

बेहतरीन लुक

Bajaj Pulsar 250cc बाइक्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो हालिया लॉन्च टीजर के मुताबिक इसमें अग्रेसिव फ्रंट के साथ ही कई खास डिजाइन एलिमेंट दिखेंगे, जो अब तक की पल्सर सीरीज बाइक्स में नहीं दिखे हैं। माना जा रहा है कि अपकमिंग Pulsar 250F देखने में बजाज पल्सर के नेकेड मॉडल Pulsar NS160 और Pulsar NS200 जैसी हो सकती है। Bajaj Pulsar 250F में Pulsar NS250 के मुकाबले बड़ा फ्रंट काउल, बड़ी विंड स्क्रीन और ऊपर की तरह उठे हैंडलबार दिखेंगे। डिजाइन के मामले में अपकमिंग 250 सीसी की पल्सर लेटेस्ट होगी।

पावरफुल इंजन

बजाज की अपकमिंग पल्सर 250cc बाइक्स को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। Bajaj Pulsar 250F और Pulsar NS250 में 249cc का नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नॉलजी से लैस है, जो 24bhp की पावर और 20Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही असिस्ट क्लच के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग 250 सीसी की पल्सर बाइक्स में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप्स देखने को मिलेंगे।

कीमत

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग पल्सर 250 सीसी बाइक्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एबीएस समेत और भी कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं। बजाज पल्सर 250 सीसी बाइक्स को भारत में 1 .50  लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।