नवसृजन मंच ने बिटिया जन्मोत्सव पर किया का सम्मान,9 महिलाओं का अलग अलग क्षेत्रो में उपलब्धियों के लिए हुआ सम्मान

रायपुर,

सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच द्वारा बहुआयामी आयोजन बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया गया संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने द्वारा पिछले 5 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित किया जा चुका है महंत कालेज सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्यातिथि दुर्ग विश्विद्यालय की कुलपति श्रीमती अरुणा पल्टा विशेष अतिथि के रूप में 8 सी जी एन सी सी गर्ल्स बटालियन की मेजर पी सुरेखा उपस्थित रही।WhatsApp Image 2021 10 12 at 7.38.34 PM

6 माह से भी कम उम्र की 101 बेटियो की किलकारी से सभागर गुंजायमान था कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया जिसमें मा दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर आकर्षण का केंद्र रही सभी नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनका पूजन किया गया 9 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता से प्रिया पांडेय पुलिस विभाग ए इस आई पूर्णिमा तिवारी वक़ालत शोभा सोनी संस्कृति डा गीता शर्मा विशेष क्षेत्र रानी पाठक शिक्षा दीपाली शर्मा लोक कला प्रभा जोशी व्यवसायिक क्षेत्र सुनीता पाठक लोक कला गायन बैजयंती यादव प्रमुख रही 101 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है।

यह भाव लिए WhatsApp Image 2021 10 12 at 7.51.46 PMसम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने और अन्य वस्तुए थी दी गई बिटिया की माता का इस दौरान खान पान कैसा हो इस विषय पर जानकारी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था नवसृजन मंच के अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन किशोर महानन्द सुनीता चंसोरिया राजेश साहू डॉ भारवि वैष्णव नरेश नामदेव मनोज जैन डॉ प्रीति सतपथी डॉ तृष्णा साहू सैय्यद रजा डॉ यूलेन्द्र राजपूत नेहा ठाकुर निशा चौबे पदमा शर्मा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here