एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन ने नवपदस्थ मैनेजमेंट ट्रेनी से किया संवाद

बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में मैनेजमेंट ट्रेनी बैच 2021 के प्रशिक्षुओं के साथ शीर्ष प्रबंधन का संवाद सत्र आयोजित किया गया। इसमें एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ए.पी.पण्डा स्वयं उपस्थित हुए। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के साथ निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। WhatsApp Image 2021 10 05 at 7.33.54 PMविदित हो कि वर्ष 2021 बैच में एसईसीएल को कुल 138 प्रबंधन प्रशिक्षु प्राप्त होने हैं, जिसमें यह प्रबंधन प्रशिक्षुओं का तीसरा समूह था। इसमें मार्केटिंग एवं सेल्स, एम.एम., वित्त एवं कार्मिक कैडर के मैनेजमेंट ट्रेनी शामिल हैं। इस सत्र में प्रतिभागियों ने शीर्ष प्रबंधन के समक्ष खुलकर अपने विचार व जिज्ञासाएं रखी।